धमतरी

इको टूरिज्म के विकल्प तलाशने कलेक्टर सहित अन्य अफसर पहुंचे फूटाहामुड़ा, थेमिली टापू
19-Apr-2025 2:31 PM
इको टूरिज्म के विकल्प तलाशने कलेक्टर सहित अन्य अफसर पहुंचे फूटाहामुड़ा, थेमिली टापू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अप्रैल।
जिले में इको टूरिज्म और कंजर्वेशन को बढ़ावा देने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ कृष्णा जाधव सहित अन्य अधिकारियों ने जिले के फूटाहामुड़ा, थेमिली टापू  और लहसुनवाही नर्सरी का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने फूटाहामुड़ा, थेमिली टापू में इको टूरिज्म प्लेस बनानी हेतु विकल्पों की तलाश की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को इको टूरिज्म और कंजरवेटिव करने से जिले के इस क्षेत्र में आने वाले प्रवासी पक्षी वापस आ सकेंगे। कलेक्टर ने लहसुनवाही नर्सरी का अवलोकन किया और यहां उन्होंने बटरफ्लाई जोन और इको टूरिज्म क्षेत्र बनाने की बात कही। कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने धरती पर घोसला बनाने वाले पक्षियों के घोसलों और पक्षियों के अंडों को भी देखा। 
 


अन्य पोस्ट