धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अप्रैल। कोलियारी खंरेगा जोरातराई निर्माणाधीन 32 किलोमीटर के मार्ग में सडक़ पर गुणवत्ता विहीन कार्य करते हुए मिट्टी डाल दिए जाने के कारण 18 अप्रैल की शाम को अचानक मौसम खराब होने के बाद हुई बारिश, आंधी तूफान के चलते सडक़ में कीचड़ हो गया। जिसके कारण जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध रहा।
कलारतराई गांव के पास निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन सडक़ में स्थिति इतनी भयावह थी कि लोग गिर रहे थे, जिससे वहां पर काफी संख्या में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन एकत्रित हो गया था।
यही स्थिति दर्री के पास जो ठोस सडक़ थी, उस पर पेड़ गिर जाने से सडक़ के दोनों और कीचड़ फैल गया था, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हुई। ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद 6 घंटे बाद सडक़ से पेड़ को हटाने में सफल हुए। अमूमन यही स्थिति पूरे निर्मणाधीन सडक़ की रही है जबकि ठेकेदार को बार-बार जिम्मेदार अधिकारी के माध्यम से अवगत कराया गया कि सडक़ को चलने लायक बना दिया जाए, लेकिन इस ओर मनमानी के कारण कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।
आने वाले समय में ग्रामीणों के आक्रोश कभी भी फूट सकता है, जिससे अपनी स्थिति निर्मित होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि अभी तो अचानक थोड़ी बारिश होने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है, तो आने वाले समय में मूसलाधार बारिश के बाद यह सडक़ बदहाल हो जाएगा और तो और सडक़ बनाने के लिए जो मिट्टी डाली गई है उसे उसके मजबूतीकरण पर भी उंगली उठ रही है, क्योंकि इस सडक़ पर निरंतर हाईवा चलती है। भारी वाहन के कारण आगामी समय में भी सडक़ के ज्यादा समय तक चलने योग्य बनना नहीं दिख रहा है।