धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अप्रैल। जिले में सरकारी चावल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। गुरुवार हादसे में ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ।
केरेगांव थाना क्षेत्र के कुम्हड़ा की घटना है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कराया गया।
क्षेत्र में एक पुल के निर्माण के लिए सडक़ खोदी गई है। इस कारण वाहनों को जंगल के रास्ते से डायवर्ट किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। राहत की बात यह रही कि हादसे के बाद ट्रक में लदे सरकारी चावल की लूट नहीं मची। प्रशासन ने चावल की सुरक्षा के लिए तुरंत उचित कदम उठाए।
जर्जर पुल का निर्माण कार्य रुकने से हादसा
कुम्हड़ा के पास कुम्हड़ाइन देवी मंदिर से पहले सिहावा नगरी रोड पर पुल जर्जर हो चुका था। इस जर्जर पुल को नगरी सिहावा रोड तक खोदा गया है और पुल का निर्माण किया जा रहा है।
लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। जिसके कारण लगातार सडक़ हादसे हो रहे हैं। यातायात प्रभारी मोनिका मरावी ने बताया कि ट्रक सीजी 11 एआर 5777 में सरकारी पीडीएस चावल लेकर नगरी की ओर से धमतरी आ रहा था।
तभी ब्रेक फेल होने से ट्रक बेकाबू हो गया और पेड़ से टकरा गया। टकराने से ट्रक का सामने हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल ट्रक ड्राइवर की हालत सही सलामत बताई जा रही है और ट्रक पर रखे सरकारी चावल को दूसरे ट्रक में ट्रांसफर कराया गया है।