धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अप्रैल। भखारा में शादी समारोह के दौरान फोटो खींच रहे दो फोटोग्राफर भाइयों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद तीन को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि चौथा नाबालिग को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
भखारा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि 14 अप्रैल को सुर्रा निवासी टेवेन्द्र साहू के यहां शादी थी। फोटोशूट के लिए पुष्पांक साहू अपने भाई हिमांशु साहू और दोस्त लेखराज ध्रुव के साथ भखारा आया था। रात 11.30 बजे पुष्पांक अपनी कार रामलीला मैदान में पार्क कर कैमरा लेकर मेन रोड की ओर जा रहा था। तभी भखारा निवासी भीष्म उर्फ छोटू माल अपने साथियों के साथ आया। बाराती कहते हुए अपशब्द कहा। विरोध करने पर मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी। बीयर की बोतल और धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने भीष्म कुमार साहू उर्फ छोटू माल, गुलशन गर्म और नवीन उर्फ समीर कुमार निर्मलकर को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। घटना में एक नाबालिग भी शामिल था, जिसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया।