धमतरी

सीमेंट राखड़ से भरा ट्रेलर पलटा, ट्रांसफॉर्मर को नुकसान, ड्राइवर सुरक्षित
15-Apr-2025 2:00 PM
सीमेंट राखड़ से भरा ट्रेलर पलटा, ट्रांसफॉर्मर को नुकसान, ड्राइवर सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,15 अप्रैल।
कल सिहावा रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीमेंट राखड़ से भरा एक ट्रेलर नाले किनारे खड़ा था, जो मिट्टी धंसने से पलट गया और बिजली के ट्रांसफॉर्मर से जा टकराया, वहीं हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है। 

सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेलर को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई की गई। साथ ही ट्रांसफॉर्मर को हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस क्षेत्र में सडक़ के किनारे की मिट्टी को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह रोड शहर के सिहावा रोड वनांचल से जोडऩे वाली सडक़ है। साथ ही इस रोड से नवनिर्माण विशाखापट्नम भी जा सकते हैं। इस रोड में अक्सर बड़ी गाडिय़ां तेज रफ्तार से चलती है। जिससे लोग काफी परेशान रहते हंै। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है। 

 

सोमवार सुबह भारत माला प्रोजेक्ट के तहत यहां रोड बनाई जा रही थी। जिसके लिए ट्रेलर सडक़ किनारे खड़ा हुआ था और देखते ही देखते अचानक ट्रेलर पलट गया, जिसमें से सीमेंट के राखड़ भी गिर गए।  बताया जा रहा है कि सिहावा रोड में ट्रेलर पलटने से ट्रांसफार्मर में जा गिरा। गनीमत रही चिंगारी और करंट नहीं लगा, जिसमें ट्रेलर में सवार ड्राइवर की जान करंट से जा सकती थी। 

हालांकि ट्रेलर पलटने की सूचना पुलिस को दे दी गई। साथ ही बिजली विभाग को सूचना दिया गया है। बिजली बंद करने के बाद क्रेन के माध्यम से ट्रेलर को हटाया जाएगा।


अन्य पोस्ट