धमतरी

अंबेडकर जयंती पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन
14-Apr-2025 7:08 PM
अंबेडकर जयंती पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 14 अप्रैल। भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा अजजा मोर्चा जिला धमतरी जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए । सर्वप्रथम उन्होंने अपने घर पर परिवार सहित बाबा साहब के चित्र पर दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पित किया।

तत्पश्चात कर्राघाटी भाजपा बूथ अध्यक्ष अश्वन कुंजाम की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर धूप दीप जलाकर संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा द्वारा ग्रामवासियों के बीच मनाया गया और सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष नगरी पूरन धृतलहरे, बूथ अध्यक्ष अशवन कुंजाम, उप सरपंच नोहर मरकाम, भागीरथी दर्रो, तीतराराम, प्रेमलाल कुंजाम एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट