धमतरी
एनएच में कार की टक्कर से 2 बाइक सवार गंभीर, दोनों रायपुर रेफर
12-Apr-2025 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 अप्रैल। नेशनल हाईवे में पुरूर थाना क्षेत्र के चिटौद के पास कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी। हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों को गंभीर चोट आई। जिला अस्पताल से दोनों को रायपुर रेफर किया गया। पुलिस कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश साहू 28 वर्ष नारी और पंकज साहू 23 कठौली दोनों 11 अप्रैल को धमतरी से होते चारामा जा रहे थे। रास्ते में रात करीब 8.30 बजे चिटौद तालाब के पास चारामा की ओर से आ रही कार सीजी 04 पी 3902 ने अपनी चपेट में लिया। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई। रक्तदान एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। बताया गया कि कार कोई महिला चला रही थी। पुरूर पुलिस घटना की जांच, कार्रवाई कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे