धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 अप्रैल। धमतरी की प्रभारी व प्रदेश की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने 11 अप्रैल को कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस सर्वे, आवास मित्र, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, कचरा कलेक्शन आदि की समीक्षा की। जिसमें बताया कि अब तक 6616 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। यह भी बताया कि पीपरहीभर्री और मसानडबरा में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कॉलोनी बनाई जा रही है।
बैठक में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले में सुशासन तिहार के तहत लग रहे समाधान शिविरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके सफल आयोजन के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस काम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हॉस्टल वार्डन, मितानिन सहित अन्य मैदानी अमले को भी दायित्व सौंपा है। अब तक 53 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण भी किया गया।
जल जीवन मिशन की समीक्षा
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने जिले के ऐसे गांवों की जानकारी ली, जहां पानी का स्तर कम हो जाता है। उन क्षेत्रों में जल प्रदाय के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिन-जिन गांवों में पाइप लाइन बिछाने और मरम्मत का काम पूरा हो गया है, वहां जल प्रदाय के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर पम्प संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही जलकर राशि भी वसूली की जा रही है।
हाईटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम बनाने की योजना
निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने कई कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में हाईटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, कांटा तालाब में चौपाटी निर्माण, वर्कशाप के पास कला केन्द्र और एमफी थिएटर और नालंदा परिसर बनाए जाने योजना है। इसके साथ ही बरसात से पहले जल भराव क्षेत्रों में आवश्यक कार्य भी कराया जाना है। प्रभारी सचिव ने ऐसे स्थान जहां पानी का भराव अधिक है वहां रिचार्ज सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। बैठक में महिला बाल विकास विभाग की भी समीक्षा की गई।
जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लापरवाह शिक्षकों को करें ब्लैक लिस्ट
धमतरी प्रवास के दौरान जिले में बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि धमतरी का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा तथा इसे और बेहतर करने के लिए सुझाव भी लिए। शिक्षकों ने बताया कि मूल्यांकन कार्य का मानदेय 4-5 महीने बाद मिलने की जानकारी दी, जिस पर प्रभारी सचिव ने रेणु पिल्ले ने मानदेय जल्द देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को ब्लैक लिस्ट किया जाए। इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य के लिए तैयार लिस्ट को अपडेट करने कहा।