धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 अप्रैल। 14 अप्रैल सोमवार को ओबीसी-एससी- एसटी समाज द्वारा आदिवासी भवन कुरूद में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।
तैयारियों में जुटे शत्रुहन साहू, देवनाथ नेताम, बसंत ध्रुव, पोखराज नेताम, तेजराम छेदैया,भुपेंद्र नेताम, समारु सिन्हा, हरिश्चंद्र मंडावी , राधेलाल मंडावी, शंकर दादा ने बताया कि हमारे समाज के लोग अपने गौरवशाली इतिहास से अनभिज्ञ हैं। लोगों में वैचारिक मतभेद होने का यह बहुत बड़ा कारण है। जब तक हम एक साथ नहीं बैठेंगे तब तक सच्चे इतिहास की जानकारी नहीं हो सकती। राजनीतिक लाभ के लिए भटके हुए हमारे समाज के लोगों से हमें सावधान रहने की जरूरत है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पिछड़ा वर्ग- अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति के लोगों से 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर आदिवासी भवन कुरूद में सुबह 10 बजे उपस्थित की अपील की है।