धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 अप्रैल। जिस दिन मुख्यमंत्री पड़ोसी सिहावा विधानसभा में एक समाज विशेष के कार्यक्रम में शिरकत कर अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिना रहे थे ठीक उसी समय कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों को धर्म कर्म और पर्यावरण का संदेश दे रहे थे।
गुरुवार को कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरातराई-अंवरी में विधायक अजय चन्द्राकर भाजपा संगठन द्वारा घोषित गांव चलो कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क कर रहे थे। इस दरमियान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने पार्टी के अतीत से लेकर वर्तमान तक के सफर का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं को विचारधारा के प्रति समर्पित रहने की सीख दी। अपने जनसंपर्क अभियान में श्री चन्द्राकर पर्यावरण संरक्षण पर फोकस कर रहे हैं। उनका कहना है कि पेड़ लगा कर ही हम बढ़ती गर्मी को कम कर सकते हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधिओं को कहा कि वृक्षारोपण के लिए उन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा।
इसी क्रम में श्री चन्द्राकर मौरी खुर्द, पारसवानी, मेंडरका पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान से त्रिदिवसीय संगीतमय मानसगान स्पर्धा का शुभारंभ किया। मौरी में स्व. केकती साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि हमारे संस्कार, संस्कृति को किसी ने बचाने का कार्य किया है तो तुलसी जी के रामचरित मानस ने किया है। यदि किसी भी समस्या का हल चाहिए तो रामायण के किसी भी काण्ड को खोलकर पढि़ए।
उन्होंने तुलसीदास जी के विषय में कहा कि उन्होंने देवताओं की वंदना तो कि पर दुष्टों का भी वंदन किया। हमारे आराध्य प्रभु श्री राम के लिए सुख दुख एक समान था। जब राज तिलक होनेवाला था तब भी और दूसरे दिन वन गमन हो गया तब भी सामान्य थे । अर्थात् उनके लिए सुख और दुख बराबर था हमें भी वैसे होना चाहिए। नर सेवा ही नारायण सेवा का उद्देश्य जीवन में रखना चाहिए। अंत में विधायक ने ऐसे आयोजन के लिए ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में गौकरण साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कृष्णकांत साहू मण्डल अध्यक्ष, टेकराम साहू जनपद सदस्य, कृपाराम, देवराज ,बंशी लाल,वैभव चंद्राकर, पन्ना-कवीता चन्द्राकर, नेमीन सिन्हा,गणेश, मिश्रीलाल सिन्हा,शनत साहू, थानेश्वर साहू नारद, शिवराम, शरस्वती साहू, बुधराम, राजेश, सुरेंद्र साहू, लोकेश यादव, डागेश्वर, अशोक,विजय,देवेंद्र गोविंद, मनोज,कमलेश,चूरामन सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।