धमतरी

महावीर जयंती पर जैन समाज ने किया रक्तदान, पुस्तक वितरण सहित कई आयोजन
10-Apr-2025 7:03 PM
महावीर जयंती पर जैन समाज ने किया रक्तदान, पुस्तक वितरण सहित कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 10 अप्रैल। जैन समाज भखारा राल के तत्वावधान में इस बार 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का परिक्षेत्रीय जन्म कल्याणक महोत्सव रानीतराई में आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदान, पुस्तक वितरण के अलावा मंत्रोच्चारण, नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंचीय कार्यक्रम के तहत समाज को अहिंसा का संदेश दिया गया।

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के तहत 31वां आयोजन 10 अप्रैल को रानीतराई में हुआ। जिसमें ज्योति पारख अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा, सतीष रायसोनी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, दीपमाला कोचर सदस्य जनपद पंचायत पाटन, राधेलाल लोढ़ा समाज सेवी दुर्ग, थानमल ओस्तवाल गुण्डरदेही, हरख पारख भखारा बतौर अतिथि शामिल हुए।

महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तहत गुरुवार को प्रभात फेरी एवं शोभा यात्रा निकाली गई। प्रतिभा मंचन में नवकार महामंत्रा लयबद्ध गायन उचित संबंध जोड़ो,  24 तीर्थंकर का नाम बिना अटके उच्चारण, व्याख्यान, धर्म और कर्म प्रहसन, आराधना आदि कार्यक्रमों पश्चात नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

टैलेंट हंट के बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। स्वागत अभिनंदन के बाद मंच में विराजमान अतिथियों ने समाज को अहिंसा का संदेश दिया। स्कूली बच्चों को किताब वितरण किया गया। जरुरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा के लिए जैन समाज द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 90 लोगों ने रक्तदान किया।

इस कार्यक्रम में कुरुद, भखारा,  बटरेल, बेल्हारी, सुरपा, ओदरागहन, जामगांव सहित करीब 35-40 गाँव के समाजिक पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आसकरण गोलछा, भागचंद बेगानी, भरत नाहर, ललीत पारख, बबीता जैन, विजय कोचर, जिनेश चौरडिया, अनिल, सुनिल रायसोनी, मनीष नाहर, रजत,गौतम जैन, निर्मल रायसोनी, मनोज पारख, प्रेमचंद चौरडिय़ा, गुलाबचंद रायसोनी, गोवर्धन कोचर, सोनराज गोलछा, अशोक साहू, सत्यनारायण टिकरिहा, रश्मि वेदप्रकाश, भारती, किरण शकुन जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट