धमतरी
नो पार्किंग में खड़े 44 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
10-Apr-2025 4:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 10 अप्रैल। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने धमतरी पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 44 वाहनों पर कार्रवाई की। अभियान का उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाएं कम करना और यातायात को सुगम बनाना है। इसके लिए नियमित कार्ययोजना बनाई जा रही है। नियम तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस विशेष अभियान में सिहावा चौक से शांति कॉलोनी चौक, घड़ी चौक से कचहरी ढलान और घड़ी चौक से बस स्टैंड तक नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ट्रैफिक डीएसपी मोनिका मरावी ने कहा कि नियमों का पालन करें। नो पार्किंग में वाहन खड़ा न करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे