धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 अप्रैल। गर्मी में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को पानी की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। गंगरेल और सोंढूर बांध से 390 तालाबों को निस्तारी के लिए भरने का लक्ष्य तय किया है। अब तक 16 तालाब भरे जा चुके हैं। इन तालाबों से 1 अप्रैल से निस्तारी शुरू हो गई है। गंगरेल से धमतरी के अलावा रायपुर, अभनपुर, गोबरा-नवापारा और पाटन को पेयजल के लिए पानी छोड़ा गया है। रायपुर और बलौदाबाजार जिलों के निस्तारी तालाबों को भरने के लिए 15 मार्च से पानी दिया जा रहा है। गर्मी में भूजल स्तर नीचे जा रहा है। इसे देखते हुए लोगों को पानी का सही उपयोग करने की समझाइश दी गई है। व्यर्थ पानी बहाने से मना किया गया है। तालाबों तक पानी पहुंचाने के लिए नाली बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।