धमतरी

अवसरवादी दृष्टिकोण रखने वालों का राजनीतिक जीवन होता है सीमित-अजय
10-Apr-2025 3:43 PM
अवसरवादी दृष्टिकोण रखने वालों का राजनीतिक जीवन होता है सीमित-अजय

कुरुद में भाजपा का विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 अप्रैल।
विचारधारा अमर और कार्यकर्ता उसका जीवंत स्वरूप होता है। संगठन के निर्णयों का सम्मान करते हुए जो कार्यकर्ता ईमानदारी से जनता के बीच रहते हैं उन्हें ही बार-बार जनादेश प्राप्त होता है, अवसरवादी दृष्टिकोण रखने वालों का राजनीतिक जीवन सीमित होता है। उक्त बातें कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने पार्टी के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में कही। 

बुधवार को भाजपा कार्यालय कुरुद में विधान सभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे श्री चंद्राकर ने कहा कि एक कार्यकर्ता के जीवन में  प्रामाणिकता, प्रासंगिकता, उपयोगिता और विश्वसनीयता के चार आधार स्तंभ होता है। पार्टी निर्णयों को केवल निर्देश नहीं बल्कि दिशा बताते हुए कहा कि इनका पालन करना संगठनात्मक अनुशासन नहीं, वैचारिक प्रतिबद्धता का प्रमाण होता है। 

श्री चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भौतिक निर्माण कार्यों से पहले जनता की समस्याओं को समझने का प्रयास करें। यह बैठक किसी निर्माण समिति के लिए नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को उनके राजनीतिक दायित्व, विचारधारा के प्रति समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए सभी को अपने गांवों में वृक्षारोपण कर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने की समझाईश दी। 

 

अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओं से गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर भाजपा के संघर्ष और विचारधारा को रोचक तरीके से जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रदेश आमंत्रित सदस्य निरंजन सिन्हा ने बताया कि पार्टी को खड़ी करने और सत्ता तक लाने मे हर कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहता है। इसके पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने स्वागत भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। आयोजित कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायतों में चुने हुए नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों एवं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं का अक्षत तिलक एवं गुलाब फूल भेंटकर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि भानू चंद्राकर ने एवं मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति-हरख जैन, कुरुद जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी-हेमंत साहू, मगरलोड जनपद अध्यक्ष बीरेन्द्र साहू, सिर्री मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू, मेघा  कल्याण सिंह, भखारा रवि सिन्हा, व सुरेश अग्रवाल,कुलेश्वर चंद्राकर, सिंधु बैस, श्याम साहू, हरिशंकर सोनवानी,टिकेश साहू, नारायण गिरी, लोकेश्वर सिन्हा,आनंद यदु, चोवाराम गंजीर, आदर्श चंद्राकर सहित जिला, जनपद, ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्य,भाजपा के वरिष्ठ नेता, शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट