धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 अप्रैल। कलेक्टर ने अधिकारियों को सुशासन तिहार शिविरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाधान पेटियों के माध्यम से लोगों की मांग, समस्या और शिकायतें ली जाएं। इसके लिए लगाए गए पेटियों के स्थानों का निरीक्षण करने को भी कहा गया है। निर्देश के बाद धमतरी, कुरूद और नगरी विकासखंड के अधिकारियों ने गांवों और कार्यालयों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ग्राम पंचायतों में लगे शिविरों की स्थिति देखी। कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिए कि जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में देरी न हो। कर्मचारियों ने बताया कि लोग आवास, जॉब कार्ड, पानी, सफाई, नाली और सडक़ निर्माण से जुड़ी समस्याओं के आवेदन दे रहे हैं। सुशासन तिहार 11 अप्रैल तक चलेगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेंगे। आम नागरिक अपनी शिकायतें और मांगें दर्ज करवा सकते हैं। 24 हजार 537 आवेदन डाले गए
सुशासन तिहार के दूसरे दिन भी लोगों में उत्साह दिखा। जिलेभर में समाधान पेटियों में 24 हजार 537 आवेदन डाले गए। लोग अपनी समस्याएं शासन तक पहुंचाने को लेकर सक्रिय दिखे। ग्रामों, वार्डों और कार्यालयों में रखी पेटियों में लगातार आवेदन डाले जा रहे हैं। सभी आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक से मिले आवेदनों को विभागवार चिन्हित कर संबंधित विभागों को भेजा जाए। साथ ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।