धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 अप्रैल। क्षेत्रवासियों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा उठाए गए कदमों से अब तक क्षेत्र में मछली, मुर्गी पालन, बढाई, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक, पलम्बर, पेंटिंग एवं दुग्ध उत्पादन जैसे कामों से जुडक़र सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है। कुरूद में डेयरी उद्योग को सशक्त बनाने शासन ने 294.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
ज्ञात हो कि कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के सतत प्रयास से क्षेत्र में विकास की गति और दिशा मिल रही है। इसी कड़ी में कुरूद विधानसभा को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। जिसके तहत कुरूद में डेयरी उद्योग को सशक्त बनाने छत्तीसगढ़ के अनुपूरक बजट 2024-25 में नवीन दुग्ध शीतलीकरण केंद्र की स्थापना, मिल्क कूलर इकाई, मिल्क टैंकर तथा अन्य अधोसंरचनात्मक विकास के लिए कुल 294.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस पहल से क्षेत्र के दुग्ध व्यवसाय को नई ऊर्जा मिलेगी, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगी।