धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 अप्रैल। दुर्ग में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला फूंका। घटना के विरोध में कांग्रेसी राजीव भवन से शाम 5 बजे नारेबाजी करते हुए निकले। मुख्यमंत्री का पुतला जलते ही टीआई राजेश मरई के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जलते पुतले को छीनने की कोशिश की। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच करीब 5 मिनट तक झूमा-झटकी हुई। पुलिस ने पुतले पर पानी डालकर उसे बुझाया और टुकड़े-टुकड़े कर दिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पीसीसी के संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, मोहन लालवानी, आकाश गोलछा, राजेश ठाकुर, सूर्यप्रभा चेटियार, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, नरेन्द्र सोनवानी, होरीलाल साहू, दीपक सोनकर, सुमन मेश्राम, विशु देवांगन, सोमेश मेश्राम, आशुतोष खरे, अंबर चन्द्राकर, खिलेन्द्र साहू, उदित साहू, कुलेश्वर देवांगन, गणेशी कामड़े, वतांजलि गोस्वामी, सूरज पासवान, सबीना अंजुम, यश दुबे, अजय सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।