धमतरी

आश्रम-छात्रावासों के संचालन में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षकों पर होगी कार्रवाई
09-Apr-2025 2:05 PM
आश्रम-छात्रावासों के संचालन में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षकों पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 9 अप्रैल।
जिले में संचालित आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई। जिसमें सभी को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि काम में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। मीनू का पालन करने व उसी अनुसार ही भोजन देने के निर्देश कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई होगी।

कलेक्टर ने 8 अप्रैल को सभी आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने आश्रम-छात्रावासों के भवन, वहां उपलब्ध सामग्री, लायब्रेरी, कम्प्यूटर इत्यादि की जानकारी लेते हुए जर्जर हुए छात्रावास-आश्रमों को जल्द से जल्द मरम्मत कराने कहा। बच्चों को दी जाने वाली सामग्री नियमित रूप से दी जाए। उन्होंने गद्दे-तकिया, चादर आदि की साफ-सफाई भी बनाए रखने कहा। कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों में उपलब्ध सामग्रियों का सही-सही उपयोग करने की नसीहत अधीक्षकों को दी। उन्होंने चेताया कि किसी भी कन्या आश्रम-छात्रावासों में पुरूष का प्रवेश न रहे, चाहे वह आपके रिश्तेदार ही क्यों न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें, इसकी शिकायत मिलने पर संबंधित अधीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई होगी।

हॉस्टल की निरीक्षण करने निर्देश
बैठक में संबंधित अधिकारियों को भी कलेक्टर ने चेताया। उन्होंने कहा कि बच्चे अपना घर छोडक़र आपके पास आते है, आप सभी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिम्मेदारी निभाएं। बच्चों को सभी सुविधाएं पर्याप्त मिल रही है या नहीं इसकी नियमित से पड़ताल भी करेंगे। नियमित निरीक्षण में कोताही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 

जर्जर भवनों की मरम्मत कराने के निर्देश
कलेक्टर ने छात्रावास-आश्रमों में अतिरिक्त कक्ष और जर्जर भवनों की जानकारी ली। उन्होंने शौचालयों की आवश्यक मरम्मत कराने, मच्छरदानी, बेड की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता में कमी नहीं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बिना अनुमति हॉस्टल छोडक़र न जाएं। समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। 
बैठक में कन्या आश्रम भोथापारा, आदर्श बालिका आश्रम सलोनी सहित अन्य छात्रावास में किए जा रहे अच्छे कार्यों की भी सराहना की। पथर्रीडीह के बच्चे प्रताडऩा से तंग आकर भागे पथर्रीडीह स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के 6 बच्चे डेढ़ महीने पहले बीते 12 फरवरी को दीवार कूदकर भाग गए थे। 5 किमी दूर मथुराडीह में ग्रामीणों ने बच्चों को देखा और अपने पास रखा। पूछने पर बच्चों ने ग्रामीणों को बताया कि कुछ शिक्षक प्रताडि़त करते हैं। बच्चे इस दौरान भूखे प्यासे दिख रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें खाने-पीने की चीजें भी दिए। मामला सामने आने पर जांच टीम भी बनाई, पर आज तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई।


अन्य पोस्ट