धमतरी

टीआई सन्नी के निलंबन के बाद साइबर की जिम्मेदारी प्रदीप सिंह को मिली
08-Apr-2025 2:33 PM
टीआई सन्नी के निलंबन  के बाद साइबर की जिम्मेदारी प्रदीप सिंह को मिली

धमतरी, 8 अप्रैल। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने 7 अप्रैल को 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। टीआई सन्नी दुबे के निलंबन के बाद साइबर की जिम्मेदारी प्रदीप सिंह को मिली। जारी तबादला सूची के अनुसार कुरूद थाना के प्रभारी रहे निरीक्षक चंद्रकांत साहू को अर्जुनी थाना प्रभारी बनाया है। केरेगांव थाना प्रभारी रहे निरीक्षक राजेश जगत को कुरूद थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली। चौकी प्रभारी बिरेझर प्रदीप सिंह को साइबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई। दुगली थाना प्रभारी टुमन लाल डड़सेना को केरेगांव और करेली बड़ी चौकी प्रभारी एसआई अजय सिंह को बिरेझर चौकी प्रभारी बनाया है। करेली बड़ी चौकी के एएसआई तुलसीराम मिथलेश को करेली बड़ी चौकी प्रभारी बनाया है। साथ ही दुगली थाना के एएसआई प्रकाश नाग को अपने ही थाना दुगली का थाना प्रभारी बनाया गया है।
 


अन्य पोस्ट