धमतरी

धमतरी जिला सर्व सेन समाज का शपथग्रहण
06-Apr-2025 2:57 PM
धमतरी जिला सर्व सेन समाज का शपथग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 6 अप्रैल।
धमतरी जिला सर्व नाई सेन समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण प्रांताध्यक्ष पुनीत सेन, सचिव भुवनलाल कौशिक के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन ने जिलास्तरीय  कार्यकारणी की घोषणा की।

समाजिक भवन धमतरी में हुई बैठक में अतिथियों ने निर्वाचित जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन, उपाध्यक्ष लालाराम भारद्वाज, सचिव भगवानी शांडिल्य एवं कोषाध्यक्ष रविकुमार कौशल को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। जिसके बाद प्रांताध्यक्ष पुनितराम सेन ने कहा कि समाज के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर समाज की सेवा करें। पार फिरका अपनी जगह है लेकिन जहां समाज की बात आए तो हम सब को एकजुटता दिखानी होगी।किंतु दुर्भाग्य है कि हम अपने लोगों का टांग खींचते हैं। सचिव भुवनलाल कौशिक ने कहा कि धमतरी जिला की सक्रियता प्रांत में अपनी अलग पहचान बनाई है। 

 

खिलावन श्रीवास, कमलनारायण शांडिल्य ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन ने दूसरी बार समाज सेवा का अवसर मिलने पर सामाजिकजनों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी कोशिक होगी कि वे समाज की उन्नति और विकास की दिशा में बेहतर कार्य कर सकें। 

उन्होंने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सचेतक रामकुमार कौशल, संरक्षक खिलावन श्रीवास, मोहित सेन, सहसचिव रामगोपाल सेन, प्रवक्ता खेमलाल कौशिक, देवेंद्र सेन उमरगांव, संगठन मंत्री कमलनारायण शांडिल्य, रामकुमार सेन, प्रचार सचिव ईश्वर सेन,मीडिया प्रभारी गोविंदा सेन,सोशल मीडिया प्रभारी रूपेंद्र भारद्वाज, टिकेंद्र सेन,सलाहकार मण्डल में दौलत सेन, चन्द्रहास,मोहन, लोमश, खिलेश, बनवाली, भुखन सेन एवं कार्यकारणी में देबुराम, तेजराम, लक्ष्मीनारायण, परमेश्वर,टेमन, प्रकाश, शिवनन्द, उदयराम, सेवकराम ,जगत, नीरज, आनन्द, ईश्वर, तेजेन्द्र, नीरज, टोमन, फिरोज, मोती सेन और शंकर भार्गव को शामिल किया गया है।


अन्य पोस्ट