धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अप्रैल। चैत्र नवरात्र पर शहर और आसपास के देवी मंदिरों में रोज पूजा-अर्चना हुई। अष्टमी पर सभी मंदिरों में हवन-पूजन और प्रसाद वितरण हुआ। दिनभर भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती रही। धमतरी की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों का आना-जाना लगा रहा। यहां 1421 ज्योति कलश की स्थापना की गई। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। महाष्टमी की पूजा शाम 5 बजे शुरू हुई। करीब एक घंटे तक हवन-पूजन चला। इसके बाद प्रसाद बांटा गया।
गंगरेल के मां अंगारमोती मंदिर में भी शनिवार को हवन-पूजन हुआ। रिसाई पारा पूर्व वार्ड के दंतेश्वरी मंदिर, रामसागर पारा के रिसाई माता मंदिर, ब्राम्हणपारा के बम्लेश्वरी मंदिर, बालक चौक के पास शनि मंदिर, पावर हाउस के पास दुर्गा मंदिर, बस स्टैंड के काली मंदिर, रत्नाबांधा के रत्नेश्वरी मंदिर, ग्राम कुम्हड़ा के कुम्हड़ाईन मंदिर, तेलिनसत्ती के सत्ती मंदिर, देमार के महामाया मंदिर, ग्राम सांकरा के जरहीमाता मंदिर, दानीटोला वार्ड के शीतला मंदिर, सोरिद वार्ड के काली मंदिर और जोधापुर के मां दुर्गा मंदिर में भी हवन-पूजन हुआ। अधिकांश स्थानों पर नवमी को ज्योत-जंवारा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। कई जगहों पर 7 अप्रैल को विसर्जन होगा।