धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 5 अप्रैल। रामनवमी पर प्राचीन श्रीराम मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है। पहले ही रंग बिरंगे फूलों से सजी मंदिर परिसर की आभा निखारने कृत्रिम रोशनी के सहारे और अधिक सजाने का प्रयास मंदिर परिवार ने किया है। यहीं से पूजा-अर्चना के बाद प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकलेगी।
6 अप्रैल को होने वाले रामनवमी को लेकर हफ्ते भर से तैयारी में लगे प्राचीन श्रीराम मंदिर के मंहत अखिलेशदास वैष्णव ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस बार भी प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके तहत सुबह 9 बजे श्रीराम मंदिर में विराजमान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। साथ ही रामयाण पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे महाआरती के उपरांत प्रसादी वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात आजाद हिन्दू युवा मंच के तत्वाधान में बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
हिन्दू युवा मंच से जुड़े अनुराग चन्द्राकर, लक्ष्मीकांत साहू, बादल, मलय, सत्यम चन्द्राकर, अक्षत शर्मा ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान राम की झांकी निकाली जाएगी। बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करेगी।
जिसमें नाचते गाते रामभक्तों की टोली और आम नागरिक शामिल होंगे।
रामनवमी में रामलला के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में जगह जगह सर्व समाज एवं विभिन्न संग संगठनों द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया जाएगा। ज्ञात हो कि राम जन्मोत्सव को लेकर नगर को भगवा झंडे और तोरण पताखों से पहले ही सजा दिया गया है।