धमतरी

जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के प्रसव में होगी आसानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अप्रैल। मगरलोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जल्द ही जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए जरूरी तैयारियों और डॉक्टरों की उपलब्ध करने जिले के सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के दूरस्थ मगरलोड सीएचसी में इस सुविधा के लिए अपने भ्रमण के दौरान सख्त निर्देश दिए थे।
कलेक्टर के निर्देश पर अमल करते हुए सीएमएचओ, एनीस्थिशिया विशेषज्ञ डॉ. टीआर ध्रुव और गायकोनॉलॉजिस्ट डॉ. महेश शर्मा के साथ टीम ने ऑपरेशन थियेटर से लेकर अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का परीक्षण किया। सीएमएचओ ने निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुसार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है, ताकि उन्हें निजी अस्पतालों में बड़े खर्चे करके अपना प्रसव ना कराना पड़े। डॉ.कौशिक ने इसके लिए सभी डॉक्टरों और मेडिकल टीम के कर्मचारियों को तैयार रहने को कहा।
प्रसव के दौरान 13 महिलाओं की मौत
सीएमएचओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी जरूरी सेवाएं उपलब्धता अनुसार नि:शुल्क दी जाती हैं। जिले में पिछले वित्तीय वर्ष में प्रसव के दौरान केवल 13 महिलाओं की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य केन्द्रों में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की खून जांच, यूरिन और शुगर जांच आदि समय-समय पर करके उनकी सूची प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रखी जाती है। ऐसी महिलाओं के निर्धारित प्रसव तिथि पर स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञों की उपस्थिति में सिजेरियन प्रसव कराया जाता है। सीएमएचओ ने यह भी बताया कि हाईरिस्क एएनसी महिलाओं को आवश्यकता अनुसार आयरन फोलिक एसिड, आयरन सुक्रोज से उपचार कर खून की कमी को दूर किया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए समय-समय पर मेडिकल लैब जांच और बच्चे के जन्म के एक साल तक देखरेख की जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 104 कॉल की सुविधा भी आमजनों के लिए उपलब्ध है।