धमतरी

जनपद सदस्य सिन्धु ने किया गांवों का दौरा
03-Apr-2025 7:45 PM
जनपद सदस्य सिन्धु ने किया गांवों का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 अप्रैल। शासकीय योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन देखने जनपद सदस्य सिन्धु बैस ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, महतारी वंदन जैसी योजनाओं के बारे में पुछताछ कर संबंधित विभागीय कर्मचारियों को इमानदारी से पात्र लोगों का चयन करने का निर्देश दिए।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर बगौद का निरीक्षण करने पहुंची पूर्व जनपद अध्यक्ष सिन्धु बैस ने कर्मचारियों का रजिस्टर चेक कर मौजूद सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपना इलाज करवाने आये शुगर और बीपी पेशेंट से मुफ्त में दवाइयां और टीकाकरण के बारे में पूछ-ताछ कि तो ग्रामीणों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाने में क्षेत्र के मरीजों को भरपुर लाभ मिल रहा है।

उन्होंने 70 साल के ऊपर सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड को केवाईसी करवाने में मदद करने की बात कही। आयुष्मान आरोग्य मंदिर बगौद मैं पदस्थ स्वास्थ्य विभाग की नीलम, धनेश्वरी चंद्राकर, बालाजी, रुक्मणी बघेल, शतरूपा निर्मलकर, इंद्रावती, गीता ध्रुव आदि ने कहा कि विभागीय योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर लागू करने वो पूरी निष्ठा से काम कर रही है। इसी तरह ग्राम पंचायत सिहाद में पंचायत पदाधिकारियों की बैठक लेकर जनपद सदस्य ने पीएम आवास के सर्वे में पात्र हितग्राहियों का चयन सुनिश्चित करने की बात कही। इस मौके पर सरपंच सरिता बैस और उपसरपंच भेषज बैंस,क्षत्रपाल बैंस सहित सभी पंच मौजूद थे ।

ग्राम पंचायत  कोसमर्रा में मनीष साहू, भूपेंद्र,साहू, मोंटू साहू, पूर्व जनपद सदस्य मोहिनी साहू, सुमन ध्रुव एवं सभी पंचों से मुलाकात कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैस ने कहा कि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना ही सच्ची जनसेवा है।

अपने गृह पंचायत कुर्रां के आंगनबाड़ी में पहुंची पूर्व सरपंच सिन्धु बैस ने बच्चों के पोषण आहार और दर्ज संख्या की जानकारी लेकर बच्चों को जरूरी पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर रुकमणी बघेल, गोविन्द साहू, इंदिरा बंजारे, मीरा नेताम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट