धमतरी

बिछाने का काम, हटेंगे अतिक्रमण
कलेक्टर ने रेल अफसरों संग स्टेशन परिसर का अवलोकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 मार्च। धमतरी रेलवे स्टेशन के काम में अब तेजी आने की उम्मीद है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 28 मार्च की शाम रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से रेलवे स्टेशन परिसर के विकास और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। रेलवे स्टेशन के काम पूरा करने और रेलवे ट्रेक बिछाने का काम जल्द शुरू करने को कहा। उन्होंने इस काम में आ रही रुकावटों-परेशानियों की जानकारी भी रेल अधिकारियों से ली।
अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों से कांकेर-कोंडागांव तक रेल सर्वे की स्थिति की जानकारी भी ली। रेलवे के चीफ इंजीनियर पीके सामंत सहित नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल और रेलवे तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने धमतरी में रेल सुविधाओं के विस्तार में आ रही परेशानियों की जानकारी अधिकारियों से ली। चीफ इंजीनियर पीके सामंत ने बताया कि स्टेशन भवन का काम पूर्णता पर है और रेल ट्रैक बिछाने के काम को अवैध अतिक्रमण के कारण शुरू नहीं किया जा सका है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि इस जगह पर सर्वे कर मुआवजा देने का काम पूरा हो गया है। स्टेशन परिसर की जद में आने वाले लगभग ढाई सौ परिवारों को अन्य जगह शिफ्ट होना है, पर यह काम समय पर नहीं होने के कारण ट्रेक बिछाने का काम लेट हो रहा है। कलेक्टर ने निगम आयुक्त और एसडीएम को तत्काल टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश मौके पर ही दिए। कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के पहले 2 दिनों में डीमार्केशन करने को कहा। उन्होंने बिछने वाले रेलवे ट्रेक स्थल के किनारे से भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेल अधिकारियों की मांग पर सांकरा से धमतरी के बीच रेल ट्रेक के लिए मिट्टी की आपूर्ति के लिए नियमानुसार रेल अधिकारियों को मदद करने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए।
धमतरी के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कलेक्टर ने कहा कि रेलवे सुविधाओं के विस्तार से धमतरी सीधे देश के अन्य प्रमुख स्थानों से जुड़ जाएगा। धमतरी के पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ यहाँ के चावल, वनोपजों के व्यापार को भी गति मिलेगी। चीफ इंजीनियर पीके सामंत ने बताया कि धमतरी में ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस स्टेशन के बनने से धमतरी सीधे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से जुड़ जाएगा। धमतरी में एक मेन लाइन के साथ 2 लूप लाइन वाले प्लेटफार्म बनेंगे। यहां एक गुड्स शेड भी बनेगा जहां लगेज की आवाजाही की अलग व्यवस्था होगी। स्टेशन के मुख्य द्वार के पास पार्किंग और पार्क आदि विकसित किए जाएंगे।