धमतरी

जलाशयों से जरूरत अनुसार भरेंगे ग्रामीण तालाब पानी की समस्या से निपटने प्रशासन का प्रयास
28-Mar-2025 2:12 PM
जलाशयों से जरूरत अनुसार भरेंगे ग्रामीण तालाब पानी की समस्या से निपटने प्रशासन का प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 मार्च। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर जिले में पानी की कमी वाले स्थानों पर पर्याप्त जल आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार पहले ही ऐसे स्थानों की पहचान कर वहां जल आपूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। ग्रामीण इलाकों में गर्मी में सूख जाने वाले तालाबों में जलाशयों और बांधों से पानी भरकर इस समस्या से निपटने का प्रयास भी किया जाएगा। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने अगले 72 घंटे दिनों में ऐसे तालाबों की पहचान करने कहा, जो गर्मियों में सूखते हैं और उन गांवों में लोगों को निस्तारी के लिए असुविधा झेलनी पड़ती है। कलेक्टर ने ऐसे क्षेत्रों के तालाबों को बांधों और जलाशयों से पानी छोडक़र भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों से सम्पर्क कर इस काम के लिए जरूरी समन्वय करने को भी कहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि ऐसे तालाबों को भरने के लिए बांधों से पानी छोडऩे के पहले जरूरी पारा नाली, जल प्रवाह नाली आदि व्यवस्थित रूप से बनाई जाएं, ताकि पानी का कम से कम नुकसान हो। उन्होंने पानी छोडऩे से पहले वितरक नहरों और नालियों की भी अच्छे से सफाई करने के निर्देश दिए, ताकि बांधों से छोड़ा गया पानी आसानी से तालाबों तक पहुंच सके। कलेक्टर ने पानी छोडऩे के लिए जरूरी सभी प्रक्रियाएं और स्वीकृति आदेश आदि लेने पत्राचार करने के निर्देश भी दिए।

गंगरेल में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने चर्चा

सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने धमतरी के मुख्य पर्यटन केन्द्र गंगरेल बांध में सुविधाएं बढ़ाने पर भी चर्चा की। उन्होंने गंगरेल के कैचमेंट एरिया के छोटे टापू-आईलैंड पर भी पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने पर विचार किया। उन्होंने फैमिली आईलैंड पर पर्यटकों के रूकने, खाने-पीने और मनोरंजन के लिए साधन विकसित करने योजना बनाने को कहा। उन्होंने गंगरेल में मोबाईल कनेक्टिविटी बढ़ाने जरूरी स्वीकृतियां भी नियमानुसार टेलीकॉम कंपनियों को देने कहा। गंगरेल के आसपास मोबाईल टावर स्थापित करने के लिए जमीन एलॉटमेंट के केस को शीघ्र निराकृत करने को कहा।

जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित, टोल फ्री नंबर भी जारी

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी की समस्या के त्वरित समाधान करने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इस कंट्रोल रूम में शिफ्टवार 5 अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अधिकारी प्रतिदिन 20 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों से संपर्क कर उनके गांवों में पानी की समस्या और जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कामों में आने वाली परेशानियों की जानकारी लेंगे और अपने उच्चाधिकारियों को उनके समाधान के लिए अवगत कराएंगे। अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे के बाद ग्राम पंचायतों में पुन: सम्पर्क कर समस्याओं के निराकरण के बारे में भी पूछेंगे। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी गंभीर हैं और उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर समय पर समुचित उपाय करने के निर्देश भी जारी किए हैं। जिला प्रशासन ने पीएचई खंड धमतरी के कमरा नंबर एक में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07722-238719 है। कंट्रोल रूम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पानी की कमी और जल जीवन मिशन के तहत समस्याओं की सूचना दी जा सकेगी। सूचना मिलते ही उनका लगभग 24 घंटे में त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

 प्रतिदिन आम जनों से मिलने वाली शिकायतों और सूचनाओं को निर्धारित प्रपत्र में शिकायत पंजी में भी दर्ज किया जाएगा और उनके निराकरण पर भी सूचना दर्ज होगी।


अन्य पोस्ट