धमतरी

धमतरी में 1.27 लाख किसान, 88 हजार ने कराया एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन
26-Mar-2025 3:27 PM
धमतरी में 1.27 लाख किसान, 88 हजार ने कराया एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 26 मार्च। किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन किया जा रहा है। जिले के सभी किसानों ने 31 मार्च तक पंजीयन कराने कहा है। पंजीयन नहीं होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। पंजीयन कराने के लिए किसानों के पास 6 दिन ही बचे हुए हैं। 1.27 लाख पंजीकृत किसान हैं। इनमें से 88 हजार किसानों का पंजीयन हो चुका है। इन किसानों को आईडी भी मिल चुकी है। बाकी 39 हजार किसानों का पंजीयन बाकी है। इन किसानों का पंजीयन करने के लिए गांवों में शिविर लगाया जा रहा है। इसके बाद भी कई किसान शिविर में ही नहीं पहुंच रहे हैं। 6 दिन के भीतर किसानों का पंजीयन नहीं होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी होगी।

अप्रैल महीने से नया सत्र 2025-26 शुरू हो जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों को खाद, बीज व अन्य सामग्री दी जाएगी। किसानों का पंजीयन एग्रीस्टैक पोर्टल में होना अनिवार्य है। पंजीयन नहीं होने पर किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। खाद, बीज व ऋण भी नहीं मिल पाएगी। अधिकारियों ने किसानों को जल्द से जल्द पंजीयन कराने कहा है, ताकि सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकें।

आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य

कृषि विभाग के उप संचालक मोनेश साहू ने बताया कि एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराकर फॉर्मर आईडी बनवाने वाले किसानों को फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केसीसी, फसल ऋण जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को बार-बार अपने दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी। यूनिक पहचान नंबर के लिए ऋण पुस्तिका, बी-1 के साथ आधार कार्ड की प्रति और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बताना होगा। आधार नंबर की तरह की यूनिक नंबर दिया जा रहा है। सहकारी समिति में भी किसानों का पंजीयन हो रहा है।


अन्य पोस्ट