धमतरी

किसान के घर लगी आग, बछड़े की मौत
16-Mar-2025 4:37 PM
किसान के घर लगी आग, बछड़े की मौत

धमतरी, 16 मार्च। धमतरी में शुक्रवार को 2 अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। एक घटना ग्राम पोटियाडीह निवासी किसान के घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जबकि आग की चपेट में आने से एक बछड़े की भी मौत हो गई। दूसरी घटना करेठा में हुई। यहां पैरावट में आग लग गई। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पोटियाडीह में किसान फूल सिंह साहू के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घर में रखी लकड़ी, छेना, पैरावट और खेती-किसानी से संबंधित सामान जलकर खाक हो गए। इसके अलावा, मवेशियों के लिए बनाए गए एक कमरे में आग लगने से एक सप्ताह पहले जन्मा बछड़ा बाहर नहीं निकल पाया और जलकर मर गया।

इसी तरह, ग्राम करेठा में भी रात करीब 12 बजे पैरावट में आग लग गई। दमकल टीम को सूचना मिलने पर मौके पर भेजा गया, जहां तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग को काबू में कर लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बताया जा रहा है कि दोनों घटनाएं गुरुवार शुक्रवार देर रात हुई। सुबह 4:30 बजे आग की भयावहता को देखकर गांव में दहशत फैल गई। पोटियाडीह गांव में जब आग लगी, तो लोग घबराकर दौड़ पड़े। मवेशियों को बचाने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन एक नवजात बछड़ा बाहर नहीं निकल सका। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे बछड़े को निकालकर आग पर काबू पाया।
 


अन्य पोस्ट