धमतरी

नशीली टेबलेट संग कार जब्त, 4 युवक गिरफ्तार
16-Mar-2025 4:36 PM
नशीली टेबलेट संग कार जब्त, 4 युवक गिरफ्तार

धमतरी, 16 मार्च। खेल मैदान कुरूद में नशीली दवाइयां बेचते 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। युवकों से 2930 नग टेबलेट समेत कार पुलिस ने जब्त किया। न्यायालय में पेश कर चारों आरोपियों को रिमांड पर भेजा है। यह कार्रवाई कुरूद पुलिस ने होली के ठीक एक दिन पहले 13 मार्च को की है। 

कुरूद थाना के एएसआई कमिलचन्द्र सोरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खेल मैदान कुरूद में कुछ युवक नशीली दवाइयां बेच रहे है। सूचना पर पुलिस पहुंची। संदेही दुर्गेश चन्द्राकर (24) बजरंग चौक कुरूद और अमित यादव (28), राकेश मारकंडेय (23), भुवनेश्वर प्रसाद साहू (25) तीनों गोंड़ पेंड्री उतई दुर्ग को संदेह के आधार पर पकड़ा। पूछताछ के बाद 2930 नशीली दवाइयां जब्त की, जिसकी कीमत 7087 रुपए है। साथ ही बिक्री रकम 14170 रुपए बरामद किया। आरोपियों से सीजी 28 के-1666 कार, कीमत 2.50 लाख बरामद हुआ। सभी के खिलाफ धारा 22-ख नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट