धमतरी

डिप्टी सीएम से मिले नगरी जनपद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष हृदय साहू
11-Mar-2025 2:57 PM
डिप्टी सीएम से मिले नगरी जनपद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष हृदय साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नगरी, 11 मार्च।
धमतरी जिला के जनपद पंचायत नगरी के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष हृदय साहू ने रायपुर आकर छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री अरूण साव के निवास मे सौजन्य भेंट मुलाकात कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आर्शीवाद लिए और कहा कि नगरी सिहावा आदिवासी वनांचल क्षेत्र है जो विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है जहा बिजली पानी सडक़ स्वास्थ जैसे मूलभूत सुविधा आज भी उपलब्ध सही तरीक़े से हो रही है। जिसे इन समस्याओं का निदान अति आवश्यक है। 

नव निर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू ने उप मुख्यमंत्री अरूण साव को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। 
उप मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात में हृदय साहू के साथ साहू साथ जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू तहसील साहू समाज नगरी के अध्यक्ष कंवल राम साहू धमतरी ग्रामीण उपाध्यक्ष विजय साहू अंकेक्षक अनराज साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष टिकेश साहू  ललित चौधरी चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मितेश साहू उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट