धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 मार्च। उमरगांव के फलेंद्र साहू उपसरपंच बने। ग्राम पंचायत उमरगांव में उपसरपंच चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल देखने को मिला । इस दौरान युवा प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। पहले से ही सर्वसम्मति से यह तय किया गया था। कि सरपंच पद पर आदिवासी समाज का प्रतिनिधि चुना जाएगा और उपसरपंच पद पर सर्व समाज का प्रत्याशी उतारा जाएगा। इसी आधार पर सर्व समाज ने संगठित होकर फलेंद्र साहू को उपसरपंच पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया।
इस चुनाव में उमरगांव ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम छिंदीटोला से रोहित मरकाम और संगीता साहू पति - त्रिलोचन साहू ने भी नामांकन दाखिल किया।
चुनाव परिणाम बेहद रोचक रहे। सर्व समाज की एकता और आदिवासी समाज के सहयोग से फलेंद्र साहू ने 11 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर उपसरपंच पद हासिल की। वहीं संगीता साहू को मात्र 4 वोट मिले, जबकि छिंदीटोला के प्रत्याशी रोहित मरकाम को 6 मतों से संतोष करना पड़ा।
फलेंद्र साहू के उपसरपंच चुने जाने के बाद उमरगांव में उत्सव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जनक साहू, गजेंद्र साहू, कृष्ण कुमार मरकाम, जयकरण सेन, तुलसी साहू, मुरली साहू, मोहन साहू, महेंद्र पाण्डेय, लेलेश छलगिया, नरेश छलगिया, किशोर यादव, तुलेंद्र साहू, खुशीराम साहू, आर. डी. मानिकपुरी, नारायण दास, गागा साहू , दिलेश यादव , टेमन यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।