धमतरी

जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ
10-Mar-2025 6:02 PM
जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 10 मार्च। जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव के चार दिन बाद सभी जनपद सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ लेते हुए विश्वास दिलाया कि तीसरे इंजन के रूप में बेहतर काम कर कल्याणकारी शासकीय योजनाओं का लाभ हम अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।

सोमवार को जनपद के मनरेगा हॉल में आयोजित शपथग्रहण समारोह में अध्यक्ष गितेश्वरी साहू उपाध्यक्ष सतीश जैन जनपद सदस्य सिंधु बैस, रेखा साहू, डीकेश्वरी देवांगन, बनिता सिन्हा, एवन साहू, रूमानसिंह कुर्रे, कुलेश्वरी साहू, कंचन साहू, महेश ध्रुव, शकुंतला देवांगन, टेकराम साहू, दिलीप चक्रधारी, मनीषा साहू, उर्वशी बांधेकर, हिमांशु साहू, आनंद यदु, लिली श्रीवास, अनुराग साहू, चंद्रशेखर साहू, ललिता भतपहरी, चित्रलेखा ध्रुव, गंगा साहू, ठाकुरराम साहू को सीईओ रोहित बोर्झा ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में काम करने के लिए चुनकर आये नेताओं ने संकल्प लिया कि हम अपने कार्य क्षेत्र का बेहतर विकास करेंगे।

 इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, निरंजन सिन्हा आदि ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आशीर्वाद स्वरूप मार्गदर्शन दिया। अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि सभी सदस्यों को साथ लेकर मोदी गारंटी, विष्णु सुशासन और अजय विकास के कामों को जमीन पर उतारने का काम किया जाएगा। जनपद सदस्य एवं पंचायत पदाधिकारियों से रिपोर्ट लेकर कुरुद जनपद में गुणवत्तायुक्त तेज विकास कार्यों के लिए प्रयास किया जाएगा।

आभार प्रकट करते हुए जनपद अधिकारी ने पीएम आवास के लंबित कार्य और नये प्रस्ताव तैयार करने में जनप्रतिनिधियों से सहयोग माँगा।

इस मौके पर राकेश ध्रुव, भाजपा नेता टिकेश साहू, भीमदेव साहू, कामता, लोकेश साहू, छत्रपाल बैस, पंकज, रवि सिन्हा, थानेश्वर तारक, तिलोक जैन, पुष्पेंद्र, थानेश्वर साहू, विक्रम बंजार, झागेश्वर ध्रुव, आदर्श चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट