धमतरी

फाल्गुन उत्सव: 251 ध्वज लेकर सर्व समाज ने निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा
10-Mar-2025 2:30 PM
फाल्गुन उत्सव: 251 ध्वज लेकर सर्व समाज ने निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 10 मार्च। श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट धमतरी द्वारा 9 मार्च को शहर में खाटू श्यामजी की निशान शोभायात्रा निकाली। 2 घंटे तक शहर भ्रमण किया। निशान यात्रा में शामिल लोगों ने उत्साह के साथ बाबा खाटू श्याम के भजन गाए। शहर व समाज में शांति, सद्भाव के लिए प्रार्थना की। श्रीश्याम परिवार द्वारा यह शोभायात्रा मठ मंदिर सदर बाजार से निकाली गई। लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। निशान यात्रा शाम 4 बजे मठ मंदिर चौक से निकली, जिसमें शामिल महिलाएं, पुरुष व बच्चे निशान लेकर चले। निशान यात्रा गोल बाजार, मकई चौक, सिहावा चौक होते हुए रायपुर रोड स्थित श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर श्रीश्याम वाटिका पहुंची। प्रसादी वितरण हुआ।

शहर में निकली निशान शोभायात्रा का स्वागत करने जगह जगह विभिन्न समाज व संगठन के लोगों ने स्टॉल लगाए। सदर बाजार, शनि मंदिर, बालक चौक, मकई चौक, पेट्रोल पंप के सामने, सिहावा चौक, नया बस स्टैंड और श्री श्याम वाटिका द्वार पर निशान शोभायात्रा में शामिल लोगों को पानी पिलाया। फूल बरसाए।

 11 मार्च को अंतिम दिन बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। आतिशबाजी होगी।


अन्य पोस्ट