धमतरी

गाँव में डबल राशन दुकान खुलने से ग्रामीण खुश
09-Mar-2025 8:33 PM
गाँव में डबल राशन दुकान खुलने से ग्रामीण खुश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 9 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  ग्राम पंचायत परखंदा में एक और नए शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन किया गया,  जिससे ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है।

ज्ञात हो कि शासकीय प्रावधान के मुताबिक किसी गांव में 700 से अधिक राशन कार्डधारी होने पर वहाँ दो राशन दुकान रखना जरुरी है। इसके तहत 1097 कार्डधारियों की संख्या वाले ग्राम परखंदा में एक और राशन दुकान खोला गया है।

शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री टिकेश साहू, सरपंच माधुरी मोहित साहू, गिरेंद्र साहू, धनेश्वरी ध्रुव, चैनसिंग, टीकाराम साहू, रबी ध्रुव, चंपू निर्मलकर, शत्रुघन बारले, विवेक वैष्णव, दुर्गेश यादव, नरोत्तम, मोतीलाल साहू, रोहित यादव, संतोष, रामजी निषाद, शोभाराम पटेल, पदमा साहू, खिलेश साहू, दिवान निषाद, गोपी यादव, खिलेश साहू, राजू गज़़पल्ला, श्याम साहू, साहिल, बिट्टू, राजा, नीरा साहू, पूजा, मिथिला साहू, युगल, शिवराम, रूपराम, उग्गू रजक, लक्ष्मी साहू आदि शामिल हुए। नये राशन दुकान संचालन का दायित्व  जय मां दंतेश्वरी स्वा सहायता समूह अध्यक्ष चित्ररेखा साहू सचिव तृप्ति साहू को सौंपा गया है।

गाँव में एक और सोसायटी खुलने से घंटों कतार में खड़े होकर राशन लेने की मजबूरी से छुटकारा मिलने की उम्मीद से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।


अन्य पोस्ट