धमतरी

बड़ी सोच के साथ जनसेवा करें-अजय
09-Mar-2025 4:27 PM
बड़ी सोच के साथ जनसेवा करें-अजय

भखारा नपं में अध्यक्ष ज्योति जैन सहित 15 पार्षदों ने ली शपथ
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरुद, 9 मार्च।
लगातार दूसरी बार स्पष्ट जनादेश के साथ नगर सरकार में लौटे नगर पंचायत भखारा-भठेली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद दल के शपथग्रहण में शामिल  मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने  मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिसीमन के बाद धमतरी से कटकर कुरुद विधानसभा से जुड़े भखारा की तरक्की किसी से छिपी नहीं है, अभी तो यहाँ विकास का आगाज़ हुआ है इसे अंजाम तक पहुचाने का काम नई टीम को करना है।
 

8 मार्च को विश्व महिला दिवस के मौके पर नवनिर्वाचित परिषद के शपथग्रहण समारोह में अपने निर्वाचन क्षेत्र के अहम भाग भखारा पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर ने दो दिन पहले छत्तीसगढ़ की असेम्बली में चली बहस का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में नई बनी निकायों के पास स्वयं की नजूल भूमि नहीं है, घास जमीन पर बसे लोगों का पीएम आवास स्वीकृत नहीं हो पा रहा है। इस समस्या का हल निकालने मंैने सरकार को कानून बनाने का सुझाव दिया है।
 भखारा नपं के अस्तित्व में आने से जुड़ी यादें शेयर करते हुए श्री चन्द्राकर ने बताया कि कुरुद विधानसभा से जुडने के बाद मंत्री रहते मैने भखारा-भठेली को मिलाकर नगर पंचायत बनवाया। डीलिमेटेशन के बाद बचे 4-6 महिने में जितना अधिक हो सका इसे सक्षम बनाने का काम किया गया। इसलिए मुझे इस निकाय से व्यक्तिगत लगाव है।

उन्होंने नवनिर्वाचित टीम को समझाया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि दलील निष्ठा से परे होता है। बड़ी सोच के साथ जनता की सेवा कर नगर को शहर बनाने का काम कर जनादेश का मान बढाएं।
नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने विधायक, पार्टी नेता और जनता जनार्दन को भरोसा दिलाया कि भखारा को विकास के नक्शे में सबसे आगे ले जाना ही मेरी परिषद का लक्ष्य होगा। हमने सबका साथ, विस्वास और विकास को अपना कार्यसूत्र बनाया है।
 इसके पूर्व पीठासीन अधिकारी एसडीएम नभसिंह कोसले ने अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, पार्षद परदेशी कंवर, भूपेंद्र यादव, भानुप्रताप गायकवाड़, छबिलाल निर्मलकर,अविनाश गौर, चांदनी साहू, झम्मन साहू, मेघनाथ साहू, अंजू साहू, खेमलता साहू, हितेंद्र साहू, विष्णु साहू, डूमेंद्र गंगबेल, भूपेश्वरी चंदेल, गौतमी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मंच पर बतौर अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग अध्यक्ष नेहरू निशाद, भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, प्रकाश बैस, हरख जैन, गौकरण साहू, लोकेश्वर सिन्हा, पुष्पलता देवांगन, बिंझवार साहू, आनंद यदु, गिरीराज सोन, भीमदेव साहू, बंशी पटेल, रवि सिन्हा, गितेश्वरी साहू, तिलोक जैन, लोकेश साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। अंत में आभार प्रदर्शन सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने किया।


अन्य पोस्ट