धमतरी

अब सोमवार-गुरूवार को कार्यालयों में अफसर सुलझाएंगे समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 मार्च। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 6 मार्च को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्टोरेट कार्यालय में संचालित विभिन्न शाखाओं- कार्यालयों का निरीक्षण किया। कार्यालय से सहायक खनिज अधिकारी सुभाष चंद साहू गायब मिले। एक दिन का वेतन काटने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। अफसरों व कर्मचारियों को निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने चेताया है। कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का नाम एवं पदनाम वाली पट्टिकाएं अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए।
अब सप्ताह में सोमवार एवं गुरूवार को सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इन दोनों दिन अधिकारी आकस्मिक कार्य को छोडक़र किसी दौरे आदि पर नहीं रहेंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए जारी होने वाली निविदाओं में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बिना किसी कारण के निर्माण एजेंसियों का भुगतान रोकने की शिकायतें पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सभी निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण करने, गुणवत्तापूर्ण काम कराने अधिकारियों को चेताया।
करीब साढ़े 7 घंटे काम करने की हिदायत
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक ऑफिस में उपस्थित रहकर काम करने की हिदायत दी। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक बुलाई। उन्होंने सबसे पहले ऑफिस टाइमिंग पर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति की बात की। कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित उपस्थिति समय सुबह 10 बजे कार्यालय में आना होगा। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों को भी बताने कहा। सख्त लहजे में निर्देश दिए कि कार्यालयीन समय पर उपस्थित नहीं होने या निरीक्षण के दौरान बिना कारण-बिना सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी।
इन विभागों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने डीएमएफ, अपर कलेक्टर न्यायालय, स्थानीय निर्वाचन, भू अभिलेख, सामान्य, वित्त शाखा, समाज कल्याण, कोषांलय, आदिवासी विकास, क़ृषि, श्रम, खाद्य, एनआईसी, चिप्स, खनिज, नजूल शाखा सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों में संचालित योजनाओं, उनसे लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर दूर-दराज से कलेक्टोरेट कार्यालय आने वाले लोगों का काम प्राथमिकता के आधार पर करने कहा। उन्होंने भवन में संचालित झूला घर का भी निरीक्षण किया। छोटे बच्चों की बेहतर तरीके से देखभाल करने तथा उन्हें खेलने के लिए खिलौने आदि पर्याप्त संख्या में सुरक्षा के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।