धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 मार्च। नेशनल हाइवे-30 फोरलेन तथा स्टेट हाइवे सडक़ों का चौड़ीकरण होने के बाद यात्री बसें बेलगाम दौड़ रही है। सडक़ दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। लगातार हादसे में लोगों की जान जा रही है। ऐसे में यातायात पुलिस को बस स्टैंड पहुंचकर बस चालक, परिचालक, एजेंट और हॉकर की बैठक लेकर नियमों का पालन करने कड़ी समझाईश देनी पड़ी। चेताया कि लापरवाही पर गाड़ी जब्ती के साथ कानूनी कार्रवाई होगी। 2 महीने में सडक़ हादसों में 29 लोगों की मौत हुई है। इनमें से कई हादसे यात्री बसों से हुई है।
ट्रैफिक डीएसपी मोनिका मरावी ने शहर में संचालित बस संचालकों, चालक एवं परिचालकों की बैठक 5 मार्च को ली। बसों का संचालन में नियमों का पालन करने चेताया। कहा कि बसों को निर्धारित समय में ही लाकर बस स्टैंड में खड़ा करना चाहिए। सभी कागजात जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, आरसी बुक, प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र साथ में रखे। चालक/परिचालक शासन द्वारा निर्धारित किए गए वर्दी धारण कर चले। चालक/परिचालक अपने पास वैध लाइसेंस जरूर रखे। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि बसों में निर्धारित संख्या से अधिक यात्री नहीं बिठाए। नियम उल्लंघन पर मोटरयान अधिनियम की धारा 194 (क) के तहत कार्रवाई होगी। इसके अलावा बसों में इमरजेंसी गेट लगाने, बसों में फस्ट एड-बाक्स, अग्निशमन यंत्र रखने, महिलाओं के लिए सीट आरक्षित रखने कहा। पुलिस ने बस स्टैंड पहुंचकर बस एजेंट एवं हॉकर की बैठक ली। ड्रेस कोड रखने, आईडी बनवाने, किसी भी यात्रियों के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करने और सद्भावना पूर्वक व्यवहार करने की समझाइश दी।
किराया सूची लगाने निर्देश
पुलिस ने बसों में यात्रा किराया सूची अनिवार्य रूप से लगाने कहा है। यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराया नहीं वसूलने की चेतावनी दी। बसों का हेडलाइट, ब्रेक लाइट, बैक लाइट एवं इंडिकेटर सभी चालू हालत में रखने, बैक स्किन, साईड ग्लास सही हालत में रखने, बसों के आगे एवं पीछे बड़ी साइज में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने कहा है। शहर के अंदर 20 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से वाहन चलाने की चेतावनी भी मिली।
शहर से होकर गुजरती है ढाई सौ से अधिक बसें
आरटीओ अफसरों की अनदेखी से बस संचालक यात्रियों को खूब लूट रहे हैं। अधिकांश बसों में किराया सूची नहीं है, यह इसलिए ताकि अवैध वसूली हो सके। यात्री टिकट पर किराया लिखने की बात करते हैं, तो कंडक्टर बहस करते हैं। बस से उतारने के लिए धमकाते हैं। शहर से होकर दिनभर में मिनी और लग्जरी मिलाकर ढाई सौ से अधिक बसें गुजरती हैं।
धमतरी शहर से होकर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, दुर्ग रूट, नगरी, सिहावा, मैनपुर और लग्जरी बसें रायपुर से धमतरी, कांकेर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा तक बसें चलती हैं। सबसे ज्यादा बस नेशनल हाईवे पर चलती है।