धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत देवपुर से बोधसेमरा निवासी आत्माराम नेताम ने 100 मत से लीड कर शानदार जीत हासिल की है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत देवपुर में आश्रित गांव बिरनपुर व बोधसेमरा शामिल है। इस चुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते त्रिकोणीय में बदल गया और चुनाव परिणाम में आत्माराम नेताम पर भरोसा जताया।
वहीं ग्राम पंचायत देवपुर का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला था। आत्माराम नेताम को 466 मत व राजकुमार मंडावी 369 मत व आरती ध्रुव को 245 मत प्राप्त हुए। त्रिकोणीय संघर्ष में ग्राम पंचायत देवपुर में परिवर्तन की लहर देखी गई।
ग्राम पंचायत देवपुर की जनता ने विकास के लिए भरोसा जताया है। नवनिर्वाचित सरपंच आत्माराम नेताम ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए पूरे गांव में आतिशबाजी के साथ डीजे में नाचते गाते विजयी जुलूस निकाला व घर-घर जाकर लोगों का आशीर्वाद लिया। सभी ग्रामीणों ने उत्साह से जबरदस्त स्वागत किया।