धमतरी

युकां जिला उपाध्यक्ष प्रमोद बने जनपद सदस्य
03-Mar-2025 2:54 PM
युकां जिला उपाध्यक्ष प्रमोद बने जनपद सदस्य

जनपद क्षेत्र क्र. 10 में कांग्रेस की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत नगरी के क्षेत्र क्र. 10 भड़सिवना से प्रमोद कुंजाम निवासी कर्राघाटी ने 1240 मतों से लीड कर शानदार जीत हासिल की है।

ज्ञात हो कि भड़सिवना जनपद में 4 ग्राम पंचायत बिरगुड़ी, कोंगेरा, मुकुंदपुर और भड़सिवना शामिल है। इस चुनाव में बीजेपी से मोहन पुजारी प्रत्याशी  थे।

चुनाव परिणाम चौंकाने वाला था। लम्बे समय बाद कांग्रेस की वापसी जनपद में हुई है। क्षेत्र की जनता ने युवा प्रत्याशी प्रमोद कुंजाम पर भरोसा जताया। उन्हें 2868 मत मिला वहीं मोहन पुजारी को 1236 मत प्राप्त हुए। एक ओर जहाँ प्रदेश में बीजेपी की सत्ता के चलते अधिकृत प्रत्याशियों की जीत की लहर और बोलबाला रहा, वहीं दूसरी ओर भड़सिवना में परिवर्तन की लहर देखी गई।

 अपने मजबूत रणनीति और मिलनसार छवि से प्रमोद कुंजाम ने कांग्रेस का परचम लहरा दिया। विदित हो कि प्रमोद कुंजाम कांग्रेस से जपं अध्यक्ष की दौड़ में भी सबसे आगे चल रहे है। प्रमोद ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए सभी गांवों में विकास करने की बात कही।

इस शानदार जीत पर जनपद क्षेत्र के रामकुमार सरोज,सुरेश संचेती, प्रकाश गोलछा, जितेंद्र कुंजाम,ठाकुर राम कुंजाम, खिलेंद्र सेन, मुकेश कुंजाम, राजेश कोर्राम,निलकुमार कोड़ोपी, अमृत नाग,अय्यूब खान,धनसाय नागवंशी,सुखराम मरकाम,भागीरथी दर्रो,अभयराम कुंजाम,सुरेश मरकाम, संतोष निषाद,दीनदयाल गंधर्व,नरेश यादव, बुधेश, गोवर्धन,मनीष,गणपत आदि ने खुसी जाहिर किया।


अन्य पोस्ट