धमतरी

नपं कुरुद पर तीन करोड़ का बकाया, ज्योति को मिला खजाना खाली
25-Feb-2025 3:00 PM
नपं कुरुद पर तीन करोड़ का बकाया, ज्योति को मिला खजाना खाली

कुरुद, 25 फरवरी। नगर सरकार में अल्प मत के साथ दस बरस बाद सत्ता में वापसी कर रही नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी है। जिसमें बिजली एवं जलकर का निकाय पर चढ़ा तीन करोड़ का कर्ज शामिल है। 

ज्ञात हो कि नगरीय सत्ता से कांग्रेस को हटाकर दस बरस बाद नगर पंचायत में काबिज हुई भाजपा की ज्योति भानु चन्द्राकर ने ‘हमने बनाया हम ही संवारेंगे’ का इरादा जाहिर किया है। नगरवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने नशा और जरायम पेशा से जुड़े तत्वों को खुली चेतावनी दे दी है। लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं है कि वे जिस ताज को अपने सर पर सजाने जा रही है, उसमें फूल ही नही कांटे भी लगे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्तमान में नगर पंचायत कुरुद में 3 करोड़ से अधिक की देनदारी बाकी है। जिसमें से विद्युत विभाग का 2 करोड़ 10 लाख, मेघा एनीकट से पानी लेने पर सिंचाई विभाग ने 71 लाख 83 हज़ार का तकादा भेजा है। इसके अलावा दैनिक जरूरतें एवं मरम्मत आदि मद का 20 लाख से अधिक की उधारी बकाया है। विरासत में मिली इस बड़ी समस्या का हल भी उन्हें निकालना होगा। 

बताया जाता है कि अपना क्या जाएगा कि सोच के साथ काम करने वाली पिछली परिषद ने भविष्य के सोचे बगैर सरकारी धन को ऐसे कामों में खर्च किया, जिससे निकाय को लाभ की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है। जैसे पिछले 5 साल में नगर में हाईमास्ट और डिजाइनर पोल युक्त लाइट लगाने 4 करोड से अधिक राशि खर्च कर दी गई।

ग्रीन एनर्जी के इस दौर में सोलार सिस्टम की जगह इलेक्ट्रिक पावर वाली लाईटें लगवाने से बिजली की अत्याधिक खपत होने लगी। कर्ज बढ़ता देख इन हाईमास्ट लाइट को जलाना बंद कर दिया गया है। इसी तरह अपना वोट बैंक तैयार करने के लिए अंधाधुंध नल कनेक्शन बांटे गए। लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में टैक्स वसूली नहीं की गई। नतीजन संस्था पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया। 

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र गुप्ता का कहना है कि नगर की दशा और दिशा तय करने का निर्णय परिषद का होता है। पिछले सालों में यहां विद्युत की खपत बढ़ी है, महानदी जल बकाया के लिए हमने शासन को पत्र लिखा है। समेकित, जल, संपत्ति कर और राजस्व वसूली में तेजी लाकर खाली खजाने को भरने का प्रयास जारी है।। 


अन्य पोस्ट