धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 फऱवरी । नगरीय निकाय चुनाव में जीते जनप्रतिनिधियों ने अभी शपथ लेकर कुर्सी भी नहीं सम्हाली है कि उनके पास नगर में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए संदेश आने लगे हैं। नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर अपने जायेगी सोशल मिडिया एकाउंट पर मिलने वाली शिकायतों का हल निकालने संबंधित अधिकारियों से भाग दौड़ करा रही है।
नगर पंचायत कुरुद में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर दुसरी बार चुनकर आई ज्योति चन्द्राकर ने अभी शपथ लेकर परिषद का कार्यभार भी नहीं सम्भाला है फिर भी नागरिक उन्हें अपनी समस्या बताने सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। उनके पेज पर अपनी दुकान के सामने 6 महिने से पड़े कांच के टुकड़े और कचरे की फोटो भेज सचिन महावर ने लिखा है कि पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छता मित्रों को कई बार बोला लेकिन समस्या का हल नहीं निकला, अब आप पर ही भरोसा है। खेल जगत से जुड़े संजय कुमार ने स्टेडियम में व्याप्त गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
जागरूक नागरिक वीरेंद्र कुमार ने केनाल रोड़ क्रासिंग में आए दिनों होने वाले सडक़ हादसे में रोक लगाने एवं दुकानों के सामने सडक़ पर कब्जा जमाने वाले व्यवसाईयो की नकेल कसने की मांग उठाई है। जितेंद्र चन्द्राकर ने खेल मैदान के सामने लगाने वाले ठेले हटा यहाँ पर होने वाली नशाखोरी बंद कराने की जरूरत बताई हैं।
इसी तरह की शिकायत रोज सामने आ रही है। इस बारे में नपं अध्यक्ष श्रीमति चन्द्राकर ने कहा कि जनता ने मुझे नगर को संवारने की जिम्मेदारी दी है तो मैं कैसे पीछे रह सकती हूँ। एक एक करके सभी समस्या सुलझाई जाएगी।