धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 फरवरी। जिले में अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। देवपुर में बड़ी बहन ने मोबाइल देने से मना किया तो कक्षा 7वीं की छात्रा ने जहर सेवन कर जान दे दी। पैदल घर जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
अस्पताल चौकी प्रभारी सीआर पनागर के अनुसार नवागांव कचना निवासी कुंती (32) पति योगेन्द्र बीते 7 फरवरी को छुट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोरसी गई थीं। वहां से लौटकर कानामुका के पास पैदल जा रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए धमतरी लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां 8 फरवरी की रात उनकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में सिहावा थाना के देवपुर निवासी कक्षा 7वीं की छात्रा शिवानी मल्होत्रा (11) पिता सुभाष ने शनिवार को दोपहर घर में अपनी बड़ी बहन से मोबाइल मांगी। इस पर बड़ी बहन ने उसे मोबाइल देने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसके माता-पिता काम पर गए थे। गंभीर अवस्था में छात्रा को नगरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार को सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।