धमतरी

2.6 लाख की महुआ शराब जब्त
03-Feb-2025 3:10 PM
2.6 लाख की महुआ  शराब जब्त

धमतरी, 3 फरवरी। कोपेडीह में 2.6 लाख की 140 लीटर महुआ शराब पकड़ाई।

जिला आबकारी की टीम ने कोपेडीह में फिर छापेमारी की। गांव से 140 लीटर महुआ शराब जब्त की। साथ ही महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त 4 हजार 460 किग्रा महुआ लाहन भी पकड़ा, जिसकी कीमत 2 लाख 6 हजार 400 रुपए है। इसे नष्ट कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2, 34-1-च के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट