धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 फरवरी। रत्नाबांधा रोड में एक स्कूटी सवार महिला के कारण तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना कल दोपहर करीब 2 बजे की है। आमापारा निवासी राकेश चिमनानी (47) और उसकी पत्नी सुमन चिमरानी (45) बाइक से रत्नाबांधा मार्ग में जा रहे थे। तभी स्टेट बैंक के पास सडक़ किनारे से अचानक एक स्कूटी सवार महिला ने स्कूटी को मोड़ते हुए बीच सडक़ में आ गई। उसे बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सामने बाइक में आ रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकराने से राकेश चिमनानी और सुमन चिमनानी को गंभीर चोटें आई हैं। राकेश का पैर फ्रैक्चर हो गया।
वह दोनों विद्याकुंज स्कूल से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर पाकर तत्काल मौके पर रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस के शिवा प्रधान एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और दोनों को निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज जारी है
रेत-गिट्टी परिवहन पर रोक लगाएं
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। लोगों ने इस मार्ग में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने की मांग की है। उनका कहना है कि दिन हो या रात रत्नाबांधा मार्ग में रेत-गिट्टी परिवहन में लगे वाहनों की तेज स्पीड के कारण हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जबकि इस रूट में कई स्कूल हैं, जहां से साइकिल में स्कूली बच्चे आते-जाते रहते हैं। स्कूली वैन, ऑटो में भी बच्चे चलते हैं, लेकिन यातायात पुलिस का ऐसे तेज रफ्तार वाहनों पर कोई कंट्रोल नहीं है।