धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के तहत धमतरी शहर में 11 फरवरी को मतदान होगा। इसे लेकर निर्वाचन शाखा की ओर से बस्तियों में ईवीएम मशीन के जरिए मतदान करने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 3 से ज्यादा प्रत्याशियों वाले वार्ड में मतदान के लिए 2 ईवीएम मशीन लगेगा।
शनिवार को बस्तियों में पहुंचकर निगम कमिश्नर प्रिया गोयल और डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शहर के हटकेशर वार्ड, शीतला पारा वार्ड, लालबगीचा वार्ड और सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में ईवीएम जागरूकता शिविर आयोजित लगाया। लोगों को ईवीएम मशीन की जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा मतदान का तरीका, बटन दबाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि एक वार्ड में 3 से ज्यादा प्रत्याशी होने पर 2 ईवीएम मशीन लगेंगे। 2 फरवरी को बठेना वार्ड में जेल रोड के पास रंगमंच), महंत घासीदास वार्ड में बनिया तालाब स्थित सामुदायिक भवन, नवागांव वार्ड के उमंग चौक के पास रंगमंच और मकेश्वर वार्ड के ऑडिटोरियम के पास सामुदायिक भवन में शिविर लगेगा।
8 वार्डों में 2 ईवीएम मशीन लगेगा
स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद शहर के 40 वार्डों में चुनाव लडऩे के लिए अब 116 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इसमें महापौर और पार्षद दोनों पद के अभ्यर्थियों के नाम एक ही ईवीएम में रखा गया है। जिन वार्डों में तीन से अधिक पार्षद प्रत्याशी है, वहां पर 2 ईवीएम मशीन रखी जाएगी। बता दें कि जिन वार्डों में 2 ईवीएम मशीन रहेगा, उसमें वार्ड क्रमांक-4 सुंदरगंज में 4 प्रत्याशी, क्रमांक-8 नवागांव में 4 प्रत्याशी, क्रमांक-9 मकेश्वर वार्ड में 6 प्रत्याशी, क्रमांक-11 आमापारा में 4 प्रत्याशी, क्रमांक-13 साल्हेवार पारा में 5 प्रत्याशी, क्रमांक-16 कोष्टापारा में 4 प्रत्याशी, क्रमांक-26 मराठापारा में 4 प्रत्याशी और वार्ड क्रमांक-38 डाकबंगला वार्ड में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।