धमतरी

वक्त है बदलाव का, विकास के लिए भाजपा जरुरी-ज्योति
02-Feb-2025 3:44 PM
वक्त है बदलाव का, विकास के लिए भाजपा जरुरी-ज्योति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 फरवरी।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ज्योति चन्द्राकर ने नगर में अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। सुबह से देर शाम तक महिला मोर्चा की सहयोगी साथियों एवं वार्ड प्रत्याशियों को लेकर मोहल्लेवार बैठक लेकर मतदाताओं को प्रधानमंत्री आवास एवं महतारी वंदन, मुफ्त राशन योजना को अपनी डबल इंजन सरकार की देन बताते हुए बदलाव का पाठ पढ़ा रहीं हैं। 

शनिवार शाम वार्ड क्रमांक 2,9 एवं 11 में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों की बैठक लेकर श्रीमति चन्द्राकर ने बताया कि कांग्रेस शासित पिछला पांच वर्ष का कार्यकाल भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के भेंट चढ़ गया। आपसी गुटबाजी और कमीशनखोरी के चलते जिस शहर को भाजपा शासन काल में संजो विकास की बुनियाद रखी गई वही कुरुद आज विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्र सें दिए गए पैसे में घाल मेल किया गया। जिससे जनता तक मुलभुत सुविधा का लाभ नहीं मिला। अब समय आ गया है फिर से विकास की नई इबारत लिखने का। 

चुनाव संचालक मालकराम साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जारी किए अपने संकल्प पत्र के अधिकांश वायदों को एक वर्ष के भीतर पूरा कर विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने एक नजीर पेश किया है। मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह राशि दी जा रही है। भाजपा जो कहती है उसे पूरा भी करती है, नगर को विकास की सर्वोच्च उचाईयों तक पहुचाने के लिए हमें ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर पार्षद ?प्रत्याशी लोकेश जांगड़े, कवीता चन्द्राकर, राजकुमारी ध्रुव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, अनिल चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर, लक्ष्मी रेड्डी, पदमा ठाकुर, लखनलाल साहू, राजेन्द्र, शंकर, नर्मदा साहू, चेतन, इंदिरा लहरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट