धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,1 फरवरी। धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक चार में इस बार चुनावी राजनीति प्रबल होने की संभावना है। इस सीट में कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता नीलम चन्द्राकर को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने जिला पदाधिकारी त्रिलोकचंद को उतार कांटे की स्थिति पैदा कर दी है।
इसी तरह कांग्रेस के कब्जे वाली सीट क्षेत्र क्रमांक तीन में भाजपा ने अपने जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू को सीट जीतने की जिम्मेदारी दी है। उनके सामने कांग्रेसी नेता एवं पूर्व गोबरा सरपंच लोकेश्वरं साहू को अधिकृत किया है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से निर्वाचित होकर सभापति बनी एवं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही तारणी चन्द्राकर की जगह इस बार पर्व मंडी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीलम चन्द्राकर ने नामों की घोषणा होने से पहले ही नामंकन दाखिल कर अपना इरादा जाहिर कर दिया था। जवाब में भाजपा के रणनीतिकारों ने काफी सोच विचार के बाद अपने तुरुप के पत्ते के तौर पर जिला मंत्री त्रिलोकचंद जैन को इस सामान्य सीट से प्रत्याशी बना कांग्रेस के कब्जे से इस सीट को मुक्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस प्रकार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 को भी कांग्रेस मुक्त करने का बीड़ा विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने पसंदीदा युवा नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू को सौंपा है। पता चला है कि इस सीट से जीतकर पांच साल सभापति रही सुमन संतोष साहू की अनिच्छा के बाद कांग्रेस ने ग्राम पंचायत गोबरा के पूर्व सरपंच लोकेश्वर साहू को मैदान में उतार कब्जा बरकरार रखने की जिम्मेदारी दी है।
क्षेत्र क्रमांक 04 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने धमतरी पहुंचे तिलोकचंद जैन के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर, हिराराम साहू, बिसहत टेलर, नोहरसिंग, कगंलाराम पटेल,यमनलाल, श्याम साहू, ललीता जैन, विक्रम सिंह बंजारे आदि पार्टी नेता मौजूद थे।