धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 जनवरी। विधायक अजय चन्द्राकर ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यहाँ से नगर पंचायत से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत की इबारत लिखने जरूरी रणनीति एवं उसके क्रियान्वयन सहित चुनाव का संचालन किया जाएगा।
शुक्रवार को कुरुद विधानसभा मुख्यालय में स्थित भाजपा दफ्तर में ही चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक श्री चन्द्राकर ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ज्योति चन्द्राकर सहित सभी 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों से सभी का परिचय कराया।
नपं अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति चन्द्राकर ने हाथ जोडक़र सभी से जीत का आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात पूर्व मंत्री अजय ने चुनाव संचालन समिति से लेकर वार्ड प्रभारियों की हाजिऱी ली। कुछ की गैरमौजूदगी को लेकर उन्होंने जिम्मेदार नेताओं से कारण पूछा। इसके अलावा बैठक में आवश्यकता अनुसार वार्ड स्तर पर भी चुनाव कार्यालय खोलने की सलाह दी। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए हरेक गतिविधियों में बारिक नजऱ रखने का सुझाव दिया। श्री चन्द्रकर लोगों तक अपनी बातों को पहुचानें में शोसल मिडिया का भरपूर उपयोग करने के लिए पार्टीजनों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर अनिल चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, भानु चंद्राकर, मालकराम साहू, सुरेश अग्रवाल, चितरंजन साहू, कृष्णकांत साहु, नंदकुमार चंद्राकर, विकास चंद्राकर, तोमन सोनबेर , भोजराज चंद्राकर, पंकज नायडू , थानेश्वर तारक, प्रभात बैस, प्रवीण रेड्डी, कमलेश चंद्राकर आदि मौजूद थे।