धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। शासकीय दंत कॉलेज रायपुर द्वारा राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अब तक शिविरों में 26 मरीजों का दंत, प्रत्यारोपण के लिए चिह्नांकित हुआ है।
29 जनवरी को सिविल अस्पताल नगरी में 2 दिवसीय निशुल्क दंत प्रत्यारोपण शिविर 29 और 30 जनवरी को लगाया गया। जिसमें 17 लोगों की मैपिंग कर डेंटल सेट लगाए गए। यह जिले में अपने तरह का पहला और सिविल अस्पताल नगरी में दूसरा शिविर है, जिसमें इतनी महंगी सुविधाओं को सामान्य जनमानस तक निशुल्क पहुंचाया गया है।
शिविर में दंत कॉलेज रायपुर के डॉ. सिद्धार्थ ठाकुर, डॉ. महेन्द्र अनंत, डॉ. सोपान सिंह, डॉ. शुभम सेठी, डॉ. शशांक अग्रवाल, डॉ. दीपिका साहू, डेंटल असिस्टेंट खेमन दीवान, डेंटल कॉलेज के इंटर्न स्टाफ उपस्थित रहे। इसके साथ ही बीएमओ नगरी डॉ. अरुण नेताम, बीपीएम हितेन्द्र कुमार, डॉ. श्रीकांत चंद्राकर आदि उपस्थित थे।