धमतरी

68 किलो गांजा समेत 3हजार नशीली कैप्सूल को किया नष्ट
31-Jan-2025 4:08 PM
68 किलो गांजा समेत 3हजार नशीली कैप्सूल को किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी,  30 जनवरी। जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए 68 किलो गांजा और 3312 नशीले कैप्सूल को पुलिस ने रायपुर सिलतरा के एक प्लांट में नष्ट किया। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय, एएसपी मणिशंकर चन्द्रा व सहायक आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में यह कार्रवाई हुई। एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि जिले में 7 एनडीपीएस प्रकरणों में 68.973 किग्रा गांजा बरामद हुआ था। इसके अलावा 3312 नशीले कैप्सूल जब्त किए गए थे।

जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष एसपी आंजनेय वार्ष्णेय व नोडल अधिकारी एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, सहायक आबकारी अधिकारी प्रदुमन नेताम (कमेटी की सदस्य) की उपस्थिति में गांजा, नशीले कैप्सूल का नष्टीकरण किया गया। धमतरी पुलिस ने यह कार्रवाई 28 जनवरी को पर्यावरण विभाग से अनुमति के बाद रायपुर के सिलतरा स्थित जायसवाल निक्को पावर प्लांट की भ_ी, फर्नेस में जलाकर की।


अन्य पोस्ट